जौनपुर। शिराज़े हिन्द जौनपुर में गंगा-जमुना की तहजीब का दीदार होता हैं। जी हा नगर का प्रेमराजपुर मोहल्ला वो जगह है जहाँ जनपद सहित पूर्वांचल के सभी मज़हबो मिल्लत के लोग बड़ी अकीदत से अपना सर झुकाते हैं । यहाँ किसी मजहब की नहीं इंसानियत की बात होती है और वो पाक जगह है पीर दमक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दर ।
मक़दूम शाह मंसूर जहनिया के शागिर्द थे एवज़ अली शाह पीर दमकी जो ज्ञानी सूफी थे और उन्होंने शर्क़ी राज्य की स्थापना करने वाले ख्वाजा जहाँ मलिक सरवर मलिकुश्शर्क के महल के उजड़े हुए टीले को अपना निवास स्थान बनाया और पांच मुहर्रम को आपका देहांत हो गया |
मुहर्रम की पांचवी को पीर दमक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का एतिहासिक उर्स हर वर्ष लगता है |
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम