जौनपुर । बीजेपी के तेज़तर्रार नेता वरिष्ठ समाजसेवी अल्लन सैय्यद ईद के मौके पर नगर में मुस्लिम धर्मगुरुओ से मिलकर मुबारकबाद देकर आशीर्वाद लिया । अल्लन सैय्यद शुक्रवार को नगर में लोगो को ईद की बधाई देने के लिए निकले थे । वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी के आवास पर पहुचकर मौलाना को मुबारकबाद देने के बाद उनसे दुआएं ली । और मुल्क में अमन सलामती की दुआएं भी की । इस मौके पर अल्लन सैय्यद ने कहा की ईद मिलन से आपसी सौहार्द और भाई चारा मज़बूत होता है । इस मौके पर जौहर हैदर , मुफ़्ती , समर हैदर अजमी , पत्रकार आरिफ हुसैनी , विकास सिंह , इरफ़ान हैदर , महसर , आज़म आदि के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम