जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डेढ़ सौ से ज्यादा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अपने पद से हटना पड़ा है, टी डी कॉलेज में 102 साल में पहली किसी महिला को प्राचार्य बनाया गया है , डा माधुरी सिंह 41 साल से लगातार हिदी विभाग में शिक्षक के रूप सेवाएं दे रही थी, और 2014 से वाइस प्रिंसिपल भी थी, 1975 में उन्होंने हिंदी विभाग मैं ज्वाइन किया था वैसे 2014 से महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल के पद पर भी रह चुकी है, बात चीत में उन्होंने बताया कि टी डी कालेज के प्राचार्य पद पर होना काफी चुनावतीपूर्ण कार्य पर हमें उम्मीद है कि शिक्षक कर्मचारी सभी इस संस्था को और उचाईयो पर ले जाने का काम करेंगे।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम