सोशल मीडीया पे दो दिन से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है की एक लड़की पेड़ की डाल पे नमाज़ पढ़ रही है और एक भीड़ उस पेड़ के नीचे खड़ी है लेकिन लड़की इन सबसे बेखबर नमाज़ पढ़ रही है | ये विडियो अंत तक नहीं है बल्कि नमाज़ ख़त्म होने से पहले ही वीडिओ ख़त्म हो जाता है जिस के कारण यह बात फैल गयी की किसी ने ना लड़की को पेड़ पे चढ़ते देखा और न उतरते देखा |
ये मामला जौनपुर ज़िले के केराकत कसबे के शैख़ ज़ादा मोहल्ले का है जहां के लोग कैमरे पे आ के तो कुछ नहीं कहते लेकिन बाद में बताते है की यह बात सच है की लोगों ने एक लड़की को नमाज़ पढ़ते पेड़ की डाल पे दो महीने पहले देखा था | यह लड़की गोरखपुर की रहने वाली है और शैखज़ादा गांव के लोगो ने बताया की ये लड़की आजमगढ़ जनपद के देवगांव की रहने वाली है । रिश्तेदारी में पड़ी शादी में गांव आई थी ।
शैखज़ादा गांव वाले इस घटना का चश्मदीद गवाह होने का दावा कर रहे हैं और केवल इतना ही नहीं कुछ लोगो का तो यहाँ तक कहना है की बहुत से और लोग भी पेड़ पे नमाज़ पढ़ते दिख रहे थे लेकिन कैमरे में नहीं आये |
ABP के अनुसार जौनपुर के केराकट थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पेड़ पर चढ़ी महिला के मुताबिक उसके अलावा भी पेड़ पर 15-20 लोग और थे जो नमाज पढ़ रहे थे लेकिन कैमरे में कैद नहीं हुए|
यह विडियो दो महीने पुरानी है लेकिन यह सवाल सबके दिमाग में आयगा की जब इतनी भीड़ पेड़ के नीचे जमा थी उस समय जब लड़की नमाज़ पढ़ रही थी तो उसे किसी ने उतरते क्यूँ नहीं देखा जबकि लड़की कौन है यह पहचान हो चुकी है |
इसका जवाब गाँव के लोगों का है की लड़की अद्रश्य हो गए नमाज़ पढ़ के और यह मामला जिन्न से जुडा है जिसकी तस्दीक नहीं हुयी है |
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम