बरसठी थाना क्षेत्र के कुसा गांव में आज दोपहर में बिजली के पोल पर चढ़कर बल्ब लगा रहा एक युवक 11 हजार बोल्टेज की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत गई। दिन दहाड़े हुई दिल दहला देने वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार आलमगंज बाजार का निवासी मनीष 18 वर्ष आज दोपहर में कुसा गांव में एक बिजली की पेड़ पर चढ़कर बल्ब लगा रहा था। इसी बीच ऊपर से जा रही 11 हजार बोल्टेज की बिजली उसे अपनी तरफ खींच लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम