वर्षा से एक बार फिर खेतों में पानी दिखाई देने लगा है। इससे जहां तैयार बेहन करने वाले किसान रोपाई की तैयारी शुरू कर दिये है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अनेक स्थानों पर जलजमाव आवागमन को प्रभाावित कर रहा है। निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने लगा है। इससे मुसीबत पैदा हो रही है। सोमवार को सवेरे से ही वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। झमाझम बरसे पानी से आगन भर गये नालियां पानी नहीं खीच रही थी और सड़क तथा गलियों में जलजमाव हिलोरे मारने लगा। लगातार बारिश से स्कूल कालेज और कार्यालय जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। कोतवाली चैराहा सहित कई प्रमुख सड़के जलमग्न हो गयी।
इधर तीन दिन से झमाझम बारिश से एक तरफ जहाॅ किसानों के चेहरे खिले उठे वहीं दूसरी ओर कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। यह बात अलग है कि बारिश के कारण जफराबाद-जौनपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास तथा नाथूपुर चैराहे के पास तथा पीलीकोठी रेलवे क्रासिंग के पास भारी जल-जमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेषानी उठानी पड़ रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम