राजधानी लखनऊ के जीपीओ के सामने पिछले 35 साल से बैठ रहे बुजुर्ग को दरोगा ने इस अंदाज में हटाया कि उसकी रोजी रोटी ही छीन ली। दरोगा ने बुजुर्ग का टाइपराइटर लात मारकर तोड़ दिया| ये खबर सोशल मीडिया पे वायरल हो गयी और बहुत सी ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ने इसे छाप दिया ।
नतीजा ये हुआ की कुछ ही घंटो में पोलिस को अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने उस गरीब को नया टाइपराइटर दिलवाया ।
एसएसपी लखनऊ राजेश पांडे और डीएम लखनऊ राज शेखर को सलाम की उन्होंने उस गरीब के दर्द को समझा ।
इस बात ने इस बात का सुबूत दिया की यदि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाय तो समाज में और लोगो की सोंच में बदलाव लाया जा सकता है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम