जौनपुर। जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर अनेक स्थानो पर भव्य झांकियां सजायी गयी। शहर के पुलिस लाइन, जिला कारागार, पांचो शिवाला, गोकुल घाट, बारी नाथ मठ उर्दूबाजार,हनुमान घाट के मन्दिरो , मां शारदा मन्दिर परमानतपुर सहित विभिन्न मन्दिरो तथा मकानो व प्रतिष्ठानो पर श्री कृष्ण के जीवन के पर आधारित झांकियां देखने के लिए शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी । उत्साही बच्चे घरो तथा दुकानो में झांकी सजाने में व्यस्त रहे अब तो पण्डालों में प्रतिमायें भी स्थापित की जाने लगी है। अनेक स्थानो पर जन्माष्टमी मनाया गया। मन्दिरो पर भजन कीर्तन व मानस पाठ हुआ। नगर तथा जनपद के तमाम कस्बो , बाजारो और ग्रामीणांचलो में पर्व पर लोगो में चतुर्दिक हर्षोल्लास है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पे जौनपुर मे सजी झांकियां |
जौनपुर। जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर अनेक स्थानो पर भव्य झांकियां सजायी गयी। शहर के पुलिस लाइन, जिला कारागार, पांचो शिवाला, गोकुल घाट, बारी नाथ मठ उर्दूबाजार,हनुमान घाट के मन्दिरो , मां शारदा मन्दिर परमानतपुर सहित विभिन्न मन्दिरो तथा मकानो व प्रतिष्ठानो पर श्री कृष्ण के जीवन के पर आधारित झांकियां देखने के लिए शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी । उत्साही बच्चे घरो तथा दुकानो में झांकी सजाने में व्यस्त रहे अब तो पण्डालों में प्रतिमायें भी स्थापित की जाने लगी है। अनेक स्थानो पर जन्माष्टमी मनाया गया। मन्दिरो पर भजन कीर्तन व मानस पाठ हुआ। नगर तथा जनपद के तमाम कस्बो , बाजारो और ग्रामीणांचलो में पर्व पर लोगो में चतुर्दिक हर्षोल्लास है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम