जौनपुर एक छात्र की जान लेकर खूनी बन चुके चाईना मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जौनपुर के पत्रकारो ने बुध्दवार को डीएम एसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। दोनो अधिकारियों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी थानेदारो को दुकानो पर छापेमारी करके चाईना मांझा को जब्त करने और बिक्री करने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो दुकानो से भारी मात्रा में चाईना मांझा बरामद करते हुए दो दुकानदारो को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ले में चाईना मांझा से हाई स्कूल के छात्र उत्तम दुबे की गर्दन कटने के कारण हुई उसकी मौत हो गयी थी। इस हादसे से मर्माहत जिले के पत्रकारो ने डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी भारत सिंह से मिलकर चाईना मांझा की बिक्री पर पुरी तरह से रोक लगाने के एक ज्ञापन सौपा। दोनो आला अफसरो ने तुरन्त इस जान लेवा मांझे की बिक्री रोक लगाने का आदेश सभी थानेदारो को दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो दुुकानो से भारी मात्रा में चाईना मांझा बरामद करते हुए दो दुकानदारो को गिरफ्तार कर लिया है। डीएम ने कहा कि इस पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है अब सख्ती से उसका पालन कराकर मांझे की बिक्री पूरी तरह से रोक लगाया जायेगा।
इस मौके पर शशिराज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव ,हसनैन कमर( दीपू ) रामजी जायसवाल ,शम्भू सिंह मो0 अब्बास ,अजीत सिंह, मो0 जावेद ,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजीव चौरसिया, विद्याधर राय, अनुज विक्रम सिंह छोटू ,कुंवर नितिश ,हिमांशु श्रीवास्तव ,काजिम अब्बास ,राकेशकांत पाण्डेय, विरेन्द्र पाण्डेय ,अजीत बादल चक्रवर्ती, अमित गुप्ता, संजय चौरसिया, पवन सिंह ,अजय भट्ट काफी संख्या में पत्रकार व समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम