जौनपुर। मिस इण्डिया 2015 में बाडी व्यूटीफुल प्रतियोगिता जीतने वाली जौनपुर की बाला दीक्षा सिंह भले ही मिस इण्डिया का खिताब नही जीत सकी लेकिन उसकी बदौलत फिल्म जगत मंे उसे धमाकेदार इन्ट्री मिल गयी है। उसने एक डाकुमेंट्री फिल्म में काम किया है उसके बाद उसे एक फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने का मौका मिल चुका है। जल्द ही इस फिल्म की शुटिगं गोवा में की जायेगी। इस बात की जानकारी दीक्षा ने अपने पैतृक गांव चितौड़ी गांव में शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम को दी है।
जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र चितौड़ी गांव के निवासी जे के सिंह सन् 1996 से गोवा में रहकर अपना निजी व्यापार करते है। उनकी बेटी दीक्षा सिंह मुंबई में हुए मिस इण्डिया 2015 में भाग लिया था। दीक्षा ने बताया कि मेरी उम्र मात्र 17 वर्ष होने के कारण चयन कर्ताओं ज्यादा तरजीह नही दिया साथ ही मेरी अनुभव की कमी भी आड़े आयी। फिलहाल इस प्रतियोगिता में मुझे बाडी व्यूटीफुल का खिताब मिला है। दीक्षा ने शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम से बातचीत में कहा कि दो वर्ष बाद 2017 मिस इण्डिया प्रतियोगिता में एक फिर से भग्य आजमाने के लिए रैप पर उतरूगी।
दीक्षा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद एक डाकुमेंट्री फिल्म में काम मिला जिसकी शुटिगं पूरी हो गयी है। अभी निर्माता निदेशक ने उस फिल्म का नाम गोपनीय रखा है। उसके बाद वही निर्माता निदेशक एक फिल्म बना रहे है जिसमें मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
दीक्षा ने कहा कि गोवा और मेरे गांव में बस बिजली आने का अतंर है अगर मेरे गांव में बिजली 24 घंटे आने लगे तो गोवा से ज्यादा खूबसूरत मेरा गांव होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम