जौनपुर। 5 सितम्तर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस दिन अपने कर्तब्यो का सही निर्वाह करने वाले शिक्षको को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शिराज ऐ हिन्द की सरजमी के शिक्षक शिवजोर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। शिवजोर पुलिस लाईन प्राथमिक विद्यालय में पिछले 34 वर्षो से अपनी सेवा दे रहे है। शिवजोर जहां कठिन परिश्रम से छात्र-छात्राओं को तालिम देते है वही सास्कृतिक और शारीरिक शिक्षा भी देते है। इसी कारण 26 जनवरी को पुलिस लाईन के मैदान में होने वाले देश भक्ती से ओतप्रोत कार्यक्रम में इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुती देकर मौके पर मौजूद जिला जज डीएम एसपी सामाजिक संस्थाओ के अलावा जिले की सम्मानित जनता का दिल जीतकर पहला या दूसरा पुरस्कार जीतते चले आ रहे है।
जौनपुर नगर के पुलिस लाईन प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शिक्षा दे रहे यह टीचर शिवजोर है। शिवजोर पिछले 34 वर्षो से इसी तरह से कठोर परिश्रम करके बच्चो को शिक्षा देते चले आ रहे है। शिवजोर जहां किताबी ज्ञान इन बच्चो को बाटते है वही सामाजिक सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी सिखाते है। इनके कठिन तपस्या से दिए हुए ज्ञान की गवाह हर वर्ष 26 जनवरी को पुलिस लाईन के मैदान में आयोजित होने कार्यक्रम में हजारो जनता रहती है। दर असल 26 जनवरी को पुलिस परेड के बाद नगर के नामी गिरामी स्कूलो के बच्चे राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करते है। उस कार्यक्रम में इस स्कूल के बच्चे जब अपनी प्रस्तुती पेश करते है तो पूरा मैदान भारत मां का जयकारा लगाने से अपने आपको नही रोक पाता। जिसके कारण मौके पर मौजूद जिला जज डीएम एसपी नेता मंत्री समेत उपस्थित हर तबका इनके बच्चो का कायल बन जाता है। फिलहाल अब शिवजोर की तपस्या रंग लाया जिसका परिणाम है अब इन्हे पांच सितम्बर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम