जौनपुर लायन्स व लायनेस क्लब द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर जल को बचाने हेतु लोगों को जागरुक किया गया जिसके अन्तर्गत रन फार वाटर पदयात्रा निकाला गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका ने किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि जल संरक्षण व संवर्धन हेतु रन फार वाटर नामक शीर्षक से यह कार्यक्रम चलाया गया है जो सप्ताह भर संस्था के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जल को सुरक्षित करने हेतु लोगों को जागरुक करेंगे कि पानी को बचाने हेतु दौड़ो, वरना देर हो जायेगी, क्योंकि जल ही जीवन है। इसी क्रम मंे मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन ने कहा कि हम सबको मिलकर पानी बचाने के लिये संकल्प लेना होगा। पानी की बर्बादी को रोकना होगा, क्योंकि स्वच्छ व पीने योग्य पानी कम है, इसलिये सप्लाई के पानी को सड़कों पर न बहने दें। पानी की जब आवश्यकता हो तो पानी लेने के बाद टोटी बन्द रखें। जो आज बहेगा कल-कल तो कल न मिलेगा जल। जल जीवन का अनमोल रत्न है।
सोमवार, 23 मार्च 2015
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम