जौनपुर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहेब की बेटी व कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की माँ जनाबे फातिमा ज़हेरा सल्वातुल्लाह अलैहा की शहादत पर जामिया इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम सदर इमामबाडा बेगमगंज में मजलिसो का आयोजन हुआ । जिसमे मुल्क के मशहूर उल्माए कराम और विश्व विख्यात नौहाखा ने शिरकत किया । वही मौलाना जाफर आजमी ने मसायाबी कसिदाखानी करते हुए “बकीं में कब्र है वीरान आपकी बीबी , हम इस वजह से परीशां है फातिमा ज़हेरा” पढ़ा तो उपस्तिथ जनसैलाब अपने आंसुओ को रोक नहीं सके । गम के इस मौके पर मुस्लिम वर्ग के लोग पूरी तरह से गम में डूबे थे । जहा सभी अधिकतर लोग काले लिबास पहने हुए थे । तथा मदरसे में काले झंडे लगाकर लोग अपने गम का इज़हार कर हजरत मोहम्मद साहेब को नजराने अकीदत पेश कर रहे थे । साथ ही शहजादी फातिमा पर पड़ी मुसीबतों को याद कर लोग रोते बिलखते देखे गए । इससे महसूस हो रहा था की आज का दिन यौमे आशूरा जैसा है । इस मौके पर मजलिस को खि़ताब करते हुए वसीका अरबी कालेज फैजाबाद के प्राचार्य मौलाना मोहसिन ने कहा की शहजादी फातिमा ने बच्चो की तरबियत का ऐसा नमूना पेश किया जिसकी पूरी दुनिया में कोई दूसरी मिसाल नहीं मिलती ।
दूसरी मजलिस को ख़िताब करते हुए आल इंडिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा की महिलाये शहजादी फातिमा के बताये हुए रास्ते पर चले ताकि उनको अपनी ज़िन्दगी का मूल मकसद ज्ञात हो तभी वो गुमराही के रास्ते से बच सकती है । मजलिस का आगाज़ तिलावते कलाम पाक से मौलाना अम्मार खान रन्नवी ने किया । पेश्खानी अख्तर एजाज़ जलालपुरी , दाऊद बड़ागावी, ग़ालिब अब्बास इलाहाबादी , ताहिर अब्बास गाजीपुरी ने एवं सोज़खानी आरिज़ रज़ा, कमर रज़ा ने किया । नौहाखानी विश्व विख्यात नौहाखा फरमान आब्दी ने किया । इस मौके पर मदरसे के प्रमुख धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी , शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी , नजमुल हसन नजमी , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना फजले मुमताज़ , मौलाना रजा अब्बास , मौलाना बाकिर रजा खान आसिफ , असगर हुसैन जैदी , आरिफ हुसैनी , हसन अब्बास , मीर बहादुर अली , मौलाना दिलशाद खान , मौलाना आसिफ अब्बास आदी के साथ हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत में मदरसे के बानी शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने आये हुए मोमनीन का आभार व्यक्त किया ।
मजलिस के पूर्व मदरसा के सभागार में शहजादी फातिमा की सीरत पर आल इंडिया सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे वरिष्ठ धर्म गुरु , शिक्षा विद , कवी एवं समाजसेवियों ने जनाबे फातिमा की सीरत पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम