Donkey- गधा |
आंध्र के तटीय इलाकों में या कर्नाटक में गाढ़ी के दूध के १००० से २००० रुपये लीटर तक बिकने की खबरें सामने अकसर आया करती हैं | कभी कहा जाता है की महिलाओं की स्किन को सुंदर बनाता है तो कभी कहा जाता है की महिलाओं की कमर का मोटापा घटाता है |
इस बार गधी के दूध की महिमा स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए भी गाने की खबरें आने लगी हैं | पता नहीं ये दावे कहाँ तक सही हैं और कहाँ तक गलत लेकिन इतनी महिमा गधी के दूध की सुन के ऐसा लगता है जैसे ये गधा युग की शुरुआत है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम