जौनपुर में कैसे हो रही है होली की तैयारियां ?
होली |
होली जैसे जैसे पास आती जा रही है रंगों और खुशियों से भरे इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां भी ज़ोर पकडती जा रही है | लोगों में तो उत्साह इस त्यौहार का होता ही है लेकिन सरकार भी तैयारी शुरू कर देती है की कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए |
बारिश के कारण जहां होली की तैयारियां में बाधा पड़ रही थी वहीं मंगलवार को
धूप निकलने के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी और दुकानों पर खरीददारों
को हूजूम उमड़ पड़ा। दुकानो पर खड़े होने की जगह तक मिलना मुश्किल साबित
हो रहा है। बाजारो में रंग, अबीर , गुलाल, टोपी, पिचकारी की दुकाने सजी
हैं। सबसे ज्यादा भीड़ परचून की दुकानो पर लगी देखी गयी। बच्चे हालिका
सजाने में मशगूल रहे और इसके लिए वे घर और दुकानो पर चन्दा मांग रहे थे।
देर शाम तक बाजार गुलजार रहे। रोज की अपेक्षा बाजारो सवेरे से ही भीड़ आना
शुरू हो गयी थी। खोवा खरीदने के लिए मेला लगा हुआ है। मिठाइयों और
पिचकारियो की दुकान पर भीड़ का रेला उमड़ा है। बच्चो में रंगबिरंगे सामान
खरीदने के लिए अति उत्साहित दिखाई दे रहे थे। वहीं सब्जियां के दाम भी
आसमान छू रहे थे। कटहल , प्याज का रेट बढ़ गया। मंहगाई के कारण संपन्न
लोगो ने जहां हजारो रूपये की खरीददारी की वहीं गरीब किसी प्रकार से कम
खरीददारी करके सन्तोष किया। किराना तथा मेवा की दुकानो पर महिलाओ ने अपने
घरेलू सामानो की खरीददारी की। मिठाई की दुकानो पर भी भीड़ उमड़ी रही।
बाजार में बनी गुझिया और अन्य सामान भी ले रहे हैं।
जौनपुर। जिला मजिस्टेªट भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 5/6 मार्च को
होली शान्तिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु 27 मजिस्टेªटों
की तैनाती की गयी है। संवेदनशील स्थानों पर 5 मजिस्ट्रेट तैनात करते हुये 4
रिजर्व रखे गये हैं। इस सम्बन्ध में जिला शान्ति समिति की बैठक हुई जहां
निर्णय हुआ कि त्योहार में कानून व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिये
मडि़याहंू, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, खेतासराय, केराकत, बरसठी आदि इलाकों
में विशेष सतर्कता बरती जाय।
होली जलाने का कार्यक्रम परम्परागत के
अतिरिक्त कहीं नहीं होना चाहिये।
त्योहार के नाम पर बैरियर लगाकर चन्दा
वसूलने का प्रयास कुछ तत्वों द्वारा किया जा सकता है जिस पर विशेष निगरानी
रखते हुये कड़ाई की जाय।
24 घण्टे पूर्व शराब की दुकान बन्द करने की
कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। इस दौरान कोई भी शराब की
दुकान से चोरी-छिपे मदिरा की बिक्री न हो, इसकी निगरानी क्षेत्राधिकारी,
उपजिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा की जायेगी।
रंग
खेलने के बाद नगर/देहात मंे नहाने के लिये पानी की समुचित व्यवस्था नगर
पालिका/पंचायत द्वारा की जायेगी तथा बिजली की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाय।
त्योहार में चैकसी बरतने हेतु पुलिस के अलावा मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी
गयी है जो निरन्तर निगरानी करेंगे। जिन मजिस्टेªटों को ड्यूटी में तैनात
किये गये हैं|
जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने होली के अवसर पर आबकारी अधिनियम
के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कानून व्यवस्था एवं लोक
शांति बनाये रखने के निमित्त जनपद में शराब, भांग आदि की दुकानें बन्द
रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी व एसपी वीपी श्रीवास्तव
ने कहा कि होली के दिन दोपहर 12 बजे के बाद रंग नहीं खेला जाएगा। अधिकारी
द्वय ने कहा कि होली में परंपरा से हटकर कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम