जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी |
बडी मस्जिद के सामने सडक पर अतिक्रमण करने वालों को सचेत किया कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण निधारित स्थान तक हटा ले ताकि नगरपालिका द्वारा नाली निर्माण/सड़क की मरम्मत करायी जा सके। कोतवाली के पास विद्युत टान्सफार्मर पोल आदि को कोतवाली के पीछे अन्दर विस्थापित करने के साथ ही ओलन्दंगज आदि पर विद्युत पोल को विस्थापित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कोतवाली से चहारसू सद्भावना मोड तक पैदल चलकर जायजा लिया। सहायक अभियन्ता विद्युत को सड़क पर लटके तार/केविल को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। चहारसू चौराहे पर टेलीफोन के सड़क पर पोल को हटवाने का निर्देश अधि0 अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला को दिया। शहर में आये दिन जाम की समस्या के निजात के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, कोतवाल सी0बी0 सिंह, ट्राफिक सबइंस्पेक्टर के साथ जिलाधिकारी कोतवाली से चहारसू सद्भावना मोड, ओलंन्दगंज आदि का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारी/अधि0अधिकारी को जगह-जगह बैरियर लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम