अक्सर लोग कहते हैं छोटे शहरों से पढ़ के कोई क्या आगे जायगा लेकिन यह सत्य नहीं और समय समय पे लोगों ने इस भ्रम तो तोडा है |
जौनपुर ज़िले के एक गाँव बहादुरपुर जो सिरकोनी ब्लॉक में आता है वहाँ के अजय कुमार निवासी ने देश की मशहूर कंपनी OIL AND NATURAL GAS CORPORATION में एक लाख नबबेहज़ार प्रतिमाह के पैकेज पे नौकरी हासिल की | हमारा जौनपुर को यह बताये हुए उनका भाई शुभम भावुक हो गया |
अजय कुमार पुत्र संतोष यादव ने अपनी इंटर तक पढ़ाई जलाल पुर के बयालसी अन्तर कॉलेज से की और उसके बाद टीडी कॉलेज जौनपुर का रुख किया बीएससी करने के बाद बी एच यु में MSc geophysics पे पढ़ाई की और अपने अंतिम वर्ष में ही उसे ONGC में नौकरी मिल गयी |
अजय कुमार पौत्र है पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय राम राज यादव के |
अजय कुमार का कहना है की वो IAS बन के देश की सेवा करना चाहते हैं | हमारा जौनपुर की टीम उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना देती है और जौनपुर का नाम रौशन करने के लिए उनके पूरे परिवार को बधाई देती है |
एस एम् मासूम
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम