जौनपुर का समाज |
जिस देश में जिस शहर या गाँव में अधिक ज्ञानी और प्रतिभाशाली लोग बस्ते हैं वही देश शहर या गाँव तरक़्क़ी करता है | यह एक ऐसा सत्य है जिससे इंकार संभव नहीं इसलिए मेरा मानना है की यदि अपने वतन जौनपुर की तरक़्क़ी चाहते हो तो इन ज्ञानियों और प्रतिभाशाली लोगों की पहचान करो उनकी प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाओ जिस से उनका भी मनोबल बढे और लोग भी उनसे सीखें और आपका वतन आगे बढे | हमारे समाज में ऐसे लगों की कमी है जो सच्चे मन से शहर की वास्तविक प्रतिभाओं को तलाशें और उनका मनोबल बढ़ाएं बल्कि बहुत बार तो यह भी देखा गया है की समाज में अनगिनत कारणों या बेवजह के डर से लोग प्रतिभाशाली को आगे नहीं बढ़ाते | शायद इसका कारण यह भी हो सकता है की आज समाज में खोटे सिक्कों का चलन अधिक हो जाने के कारणं लोग असली सिक्के को मार्टेक में आने नहीं देना चाहते | वैसे तो प्रतिभा कभी छुपती नहीं और सामने आके रहती है लेकिन समाज के गलत तरीके के कारण लोगों के सामने देर से आती है जिससे समाज को जितना फायदा उन प्रतिभाओं के कारण होना चाहिए था नहीं हो पाता है |
आज जौनपुर के एक से एक प्रतिभाशाली लोग पूरे विश्व में अपने वतन का नाम रौशन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अधिकतर सम्मान देने वाले मंच याद भी नहीं करते | अब तो लोग एक दुसरे को सम्मान आपस में दे के खुश हो लेते हैं या उन्हें सम्मानित किया जाता है जिनसे कोई काम निकालता हो |
इन कड़वी सच्चाइयों को महसूस करते हुए हमारा जौनपुर टीम ने हमेशा जौनपुर और आसपास की प्रतिभाओं को सामने लाने की कोशिश की और करता रहेगा | आपमें कोई प्रतिभा हो या आप किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति को जानते हैं तो हमसे अवश्य संपर्क करें |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Azadari
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम