अभी तक आप सबके सामने जौनपुर सिटी के प्लेटफार्म से जौनपुर कि बहुत सी प्रतिभाओं को पेश किया जिसको जौनपुर निवासीयों ने बहुत पसंद किया.
आज इन प्रतिभाओं का नाम पूरे विश्व के सामने है.| आज मिलवाता हूँ जौनपुर कि एक प्रतिभाशाली महिला श्रद्धा जी से. मिलिए दिल्ली मैं रह रही जौनपुर निवासी श्रद्धा जी से जो इस समय शोधरत हैं ” समकालीन हिन्दी उपान्यासों में लोक संस्कृति के विभिन्न रूप के विषय पे. हिन्दी विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया विष्वविद्यालय नई दिल्ली से. इनकी अन्य उपलब्धियां कुछ इस प्रकार हैं.
- कहानी, कविता और रेखांकन का विविध पुस्तकों एवं पत्रिकाओं में, प्रकाशन।
- 'अनुभूति' ऑन लाइन हिंदी पत्रिका में कवितायेँ.
- भारतीय परिषद दिल्ली वि.विद्यालय द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान।
- केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित युवा संसद में सबसे अच्छे वक्ता का पुरस्कार।
- विभिन्न अन्तरविद्यालयी प्रतियोगिताओं यथा वाद-विवाद,कविता पाठ एवं खेलकूद में सहभागिता और स्थान प्राप्त किया.
- अभिरूचि- सृजनात्मक लेखन, कविता एवं ललित कलाएं।
वर्तमान में- कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक 'मंत्रालयी, अराजपत्रित पद केन्द्रीय सेवा राजभाषा संवर्ग, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम