जफराबाद के बारे में माना जाता है की 1194 ई0 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने मनदेव या मनदेय वर्तमान में जफराबाद पर आक्रमण कर दिया। तत्कालीन राजा उदयपाल को पराजित किया और दीवानजीत सिंह को सत्ता सौप कर बनारस की ओर चल दिया। जफराबाद ७२१ हिजरी या १३२१ ईस्वी में फिर से आबाद हुआ | |
एक क़ब्र है जिसपे नाम शेख इस्माइल का मिलता है जिसके ऊपर 1127 लिखा है जिस से ऐसा लगता है की इनकी मृत्यु 1127 में हुयी | इस से यह अवश्य पता लगा की 1127 के पहले से मुसलमान ज्ञानियों का आगमन यहां शुरू हो चूका था | केवल इतना ही नहीं वहां उसी जगह एक मक़बरा भी है|
रौज़े में क़दम ऐ रसूल रखा हुआ है और वहाँ बनी क़ब्र में इमाम हुसैन (ा.स ) का भी ज़िक्र है जो इस बात की तरफ इशारा करता है की जफराबाद में केवल सूफी शिया या सुन्नी का आगमन ही 1127 से पहले नहीं था बल्कि उस समय में भी रौज़ा बनाने का चलन था , क़दम ऐ रसूल जौनपुर में लोग लाने लगे थे और इमाम हुसैन के वसीले का ज़िक्र क़ब्रों पे किया जाता था |
ऐसा लगता है की वो रौज़ा हज़रत मुहम्मद सॉ का था जहां क़दम ऐ रसूल रखा हुआ था |
क़ब्रों पे बनी नक्काशियां वही है जिन्हे तुग़लक़ ने इस्तेमाल किया था और आज उसी के नमूने आपको शाही क़िले , अटाला मस्जिद,बड़ी मस्जिद में मिल जाएंगे | आज इस मक़बरे को रौज़े को मरम्मत की ज़रुरत है और क़दम ऐ रसूल को पहचान की ज़रुरत है की लोग उसके बारे में जानें और जफराबाद का सही इतिहास सामने आये |
लेखक एस एम मासूम
लेखक एस एम मासूम
यह तुग़लक़ के समय में इस्तेमाल की जाने वाली नक्काशी है | |
उगे हैं सब्ज़े वहाँ जे जगह थी नर्गिस की
खबर नहीं की इसे खा गयी नज़र किसकी
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम