इण्टर की परीक्षा में संयुक्त रूप से दोनों टापरों को सीएम ने साइकिल का टोकन दिया। उसी टोकन पर ही उन्हें अपने जनपद में साइकिल मिलेगी। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर होनहार छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। दो दिवसीय कार्यक्रम में एक दिन पहले ही पर्यटक विभाग द्वारा छात्राओं को लखनऊ भ्रमण के दौरान शाही इमामबाड़ा, जनेश्वर मिश्र पार्क सहित ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाकर गाइड द्वारा जानकारी दी गयी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, विद्यालय के प्रधानचार्य शरद सिंह, अभिभावक श्रवण यादव, रामसिंह भी मौजूद थे। उक्त विद्यालय की दोनों ही छात्राओं ने इण्टर की परीक्षा में 480 अंकों के साथ 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया था। लखनऊ से वापस आने पर दोनों मेधावियों का विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट ने दोनों को बुकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामचन्द्र सिंह, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, दीपक सिंह, कविता सिंह, प्रतिभा सिंह, राहुल यादव, अजय जायसवाल, भग्गल राम कन्नौजिया, संतोष उपाध्याय, राजकुमार जायसवाल, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह आदि प्रमुख रहे।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम