जौनपुर ,१२ जुलाई। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जौनपुर की ख्यातिलब्ध एवं प्राचीन संस्था संस्कार भारती नें डॉ मनोज मिश्र को शिक्षा के शोध ,वैज्ञानिक चेतना प्रचार -प्रसार एवं लोक संगीत के सरंक्षण के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। आदि गंगा गोमती के सुरम्य तट, विसर्जन घाट पर नवदुर्गा- शिव मंदिर पर संस्कार भारती द्वारा आयोजित नटराज पूजनोत्सव के अवसर पर जनपद के संभ्रांत जनों के बीच डॉ मनोज मिश्र को श्रीफल ,प्रशस्तिपत्र ,शाल एवं मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि डॉ मनोज मिश्र बख्शा थानान्तर्गत ग्राम पँचायत चुरावनपुर के निवासी है एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक हैं|
संस्कार भारती जौनपुर इकाई द्वारा नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर कला के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित किये गये प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित उक्त मंदिर के प्रांगण में आयोजित समारोह में संस्था द्वारा लोक गायक बजरंगी सिंह, साहित्य लेखक डा. मनोज मिश्र, संगीत शिक्षिका डा. प्रीति उपाध्याय एवं तलवारबाजों के प्रशिक्षक लालजी निषाद को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम