वर्षा ऋतु संक्रामक रोगों का महीना होता है। इस मौसम में जल जनित रोगों की बाढ़ आ जाती है। सबसे अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं। व्यक्ति 25 रुपये खर्च कर सालभर इस रोग से मुक्ति पा सकता है।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.हरेन्द्र देव सिंह ने कहा कि बारिश के महीने में जल जनित रोग मलेरिया, डेंगू, पीलिया, आंत्रशोध, हैजा, इन्फ्लूंजा, वायरल इनसेफलाइटिस का प्रकोप रहता है। वहीं मलेरिया से पूरे विश्व में अनुमानत: 10 से 15 लाख लोगों की प्रतिवर्ष मौत हो जाती है। जिले में ही एक से डेढ़ हजार लोग इस बीमारी की चपेट में आकर असमय काल कवलित हो जाते हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि मलेरिया से रक्त अल्पता, मस्तिष्क मलेरिया, गुर्दा व फेफड़ा फेल हो जाता है। इसी वजह से साधारण लगने वाला मलेरिया जानलेवा बन जाता है। हर हफ्ते 300मिग्रा की एक क्लोरोक्वीन गोली खाने से मलेरिया होने की संभावना 95 प्रतिशत कम हो जाती है। सालभर इस दवा का सेवन करने के लिए 25 रुपये खर्च करना होगा।
Source
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.हरेन्द्र देव सिंह ने कहा कि बारिश के महीने में जल जनित रोग मलेरिया, डेंगू, पीलिया, आंत्रशोध, हैजा, इन्फ्लूंजा, वायरल इनसेफलाइटिस का प्रकोप रहता है। वहीं मलेरिया से पूरे विश्व में अनुमानत: 10 से 15 लाख लोगों की प्रतिवर्ष मौत हो जाती है। जिले में ही एक से डेढ़ हजार लोग इस बीमारी की चपेट में आकर असमय काल कवलित हो जाते हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि मलेरिया से रक्त अल्पता, मस्तिष्क मलेरिया, गुर्दा व फेफड़ा फेल हो जाता है। इसी वजह से साधारण लगने वाला मलेरिया जानलेवा बन जाता है। हर हफ्ते 300मिग्रा की एक क्लोरोक्वीन गोली खाने से मलेरिया होने की संभावना 95 प्रतिशत कम हो जाती है। सालभर इस दवा का सेवन करने के लिए 25 रुपये खर्च करना होगा।
Source
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम