जौनपुर (सं.) 19 अप्रैल। नगर के मोहल्ला बल्लोच टोला स्थित गोकुल संस्था के प्रशासकीय कार्यालय प्रीत साइबर जोन पर मंगलवार को लगाये गये निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन संचालक जौनपुर सिटी डट इन और जौनपुर ब्लॉगर असोसिएसन श्री एसएम मासूम के हाथों सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच अपना विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि श्री मासूम ने बताया कि प्याऊ एक प्रशंसनीय कार्य है जिसके अन्तर्गत प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा व सबाब कहलाता है। इसी क्रम में संस्था सचिव अरूण कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्यों की प्रेरणा हमें अपने पूर्वजों से मिलती है जिससे ऐसा पुनीत कार्य करके हम अपने पूर्वजों की आत्मा को तृप्ति करते हैं।
इस अवसर पर अनिल जायसवाल, अशोक मिश्रा, दयानन्द गुप्ता, मनीष, सत्यम, शिव शंकर वर्मा, शैलेन्द्र निषाद, अनिल, राजेश श्रीवास्तव, नेदा खान आदि उपस्थित रहे।
मंगलवार, 19 अप्रैल 2011
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
परहित सरिस धर्म नही भाई
जवाब देंहटाएंBahut Badhiya, Lekin Masum saheb ka mobile no. band kyon hai.
जवाब देंहटाएंयह अच्छा कार्य किया है... सभी लोगो को शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंजल अमृत है .
जवाब देंहटाएंज्ञान को भी अमृत कहते हैं .
जल से तन निर्मल होता है , शांत होता है .
ज्ञान से मन निर्मल होता है, शांत होता है .
जल बाँट रहे हैं तो जल के साथ ज्ञान भी बांटिये
ताकि तन के साथ मन भी निर्मल और शांत बने.
अच्छा किया और अच्छा ही करते रहिये आप सभी.
http://hbfint.blogspot.com/2011/02/blog-post_4909.html