पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम एवं परमानतपुर स्थित मां शारदा देवी मंदिर (मैहर वाली) के मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के अष्टमी दिन सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ा जहां लोगों ने मत्था टेककर दर्शन-पूजन करके मन्नतें मांगी। देखा गया कि इन मंदिरों के अलावा मां विंध्यवासिनी देवी ताड़तला, केवला माता मंदिर मरदानपुर, वैष्णो देवी काली कुत्ती, काली मंदिर नखास, सब्जी मण्डी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों ने नारियल, चूनरी, माला, फूल आदि चढ़ाकर पूजा-पाठ किया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के काली चैरा मंदिर शाहपंजा, रामजानकी मंदिर, बौलिया पोखरा, काली जी मंदिर पक्का पोखरा, राधाकृष्ण मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
इसके अलावा जिले के केराकत, मछलीशहर, मडि़याहूं, बदलापुर तसील के अलावा धर्मापुर, गौराबादशाहपुर, जफराबाद, जलालपुर, रामपुर, सिकरारा, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, सिंगरामऊ, नौपेड़वा, मल्हनी, खुटहन, पट्टीनरेन्द्रपुर, सरपतहां, सुइथाकला, खेतासराय, सरायख्वाजा आदि क्षेत्रों में भी स्थित देवी मंदिरों पर लोगों ने पूजन-अर्चन कर जयकारा लगाया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के काली चैरा मंदिर शाहपंजा, रामजानकी मंदिर, बौलिया पोखरा, काली जी मंदिर पक्का पोखरा, राधाकृष्ण मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
इसके अलावा जिले के केराकत, मछलीशहर, मडि़याहूं, बदलापुर तसील के अलावा धर्मापुर, गौराबादशाहपुर, जफराबाद, जलालपुर, रामपुर, सिकरारा, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, सिंगरामऊ, नौपेड़वा, मल्हनी, खुटहन, पट्टीनरेन्द्रपुर, सरपतहां, सुइथाकला, खेतासराय, सरायख्वाजा आदि क्षेत्रों में भी स्थित देवी मंदिरों पर लोगों ने पूजन-अर्चन कर जयकारा लगाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम