
एक्सीडेंट होने के वजह से डॉ. मिश्र इसे लेने दिल्ली नही जा सके लेकिन यह पुरस्कार हम सभी ब्लोगर्स के लिए और जौनपुर निवासियों के लिए गर्व कि बात है.
इससे पहले ये पुरस्कार डॉ बी गोपालकृष्णन डॉ आर के चौधरी किरण देशपांडे प्रकाश रोहेरा तथा के बी देशपांडे को मिल चुका है.
डॉ पवन कुमार मिश्र जी एक सम्मानित ब्लोगेर हैं और कानपूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोगी मैं कार्यरत हैं.
Dr. Pawan K. Mishra
Assistant Professor of Industrial Sociology
Department of Business Administration
Kanpur Institute of Technology
A-1, UPSIDC Industrial Area, Rooma
Kanpur.: http://pachhuapawan.blogspot.com/
+91-9026362668
पुरस्कार उनकी सेवा का सम्मान भी है और प्रमाण भी। ऐसे पल जीवन में यादगार होते हैं ।
जवाब देंहटाएंबधाई और शुभकामना।
मालिक से हम उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ अब भी करते हैं और नमाज के बाद भी करेंगे ।
वाकई यह हम सब के लिए गर्व की बात है.
जवाब देंहटाएंडॉ पवन जी को बहुत बधाई.
बधाई हो पवन जी, और यह पुरस्कार सिर्फ जौन्पुरियों के लिए ही नही हम कनपुरियों के लिए भी सम्मान की बात है (आखिर आपकी कर्म भूमि कानपुर होने से हमारा भी हक कम नही आप पर)। :D
जवाब देंहटाएंदुर्घटना के विषय मे जान कर दुःख हुआ, ईश्वर से आपकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
सर्वप्रथम पवन भाई को शुभकामनाये और कामना कि आप ऐसे ही प्रगति के सोपान चढ़ते रहे
जवाब देंहटाएंदुसरे जमाल का यहाँ होना रुचा नही यह इस काबिल नही कि यहाँ आये
"काटे चाटे स्वान के दुहू भाति विपरीत"
अरे भईया पंडित जी तोहके त ढेर सारी बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाये ।
जवाब देंहटाएंहमे जीवन मे ऐसे ही काम करने चाहिये कि दुश्मन भी हमे बधाई देने को मजबूर हो जाये ।
आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये ।
पवन मिश्र जी पहले तो आप के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना है -
जवाब देंहटाएंफिर बहुत बहुत बधाई आल इण्डिया अचीवर्स फौन्डेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस के लिए आप को पुरस्कार दिया -यह आपकी कड़ी मेहनत और सुन्दर चरित्र का द्योतक है - सुजानगंज से हमारा भी पुराना रिश्ता रहा जिससे आप के कारण वहां की याद आ जाती है -ढेर सारी शुभ कामनाएं आप प्रगति के सोपान पर यों ही चढ़ते चलें -
शुक्ल भ्रमर ५
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं