जौनपुर ब्लोगर्स मैं आप सब का स्वागत है" और इस बात कि आशा भी करता हूँ कि इस ब्लॉग के सभी सहयोगी ,उस पोस्ट मैं बताई बातों से सहमत भी होंगे.और यह भी आशा करता हूँ कि सहमती के साथ साथ उसको अपनाने कि कोशिश भी करेंगे.
जौनपुर ब्लोगर एक साझा ब्लॉग है लेकिन अन्य ब्लॉग से ज़रा सा अलग है. यहाँ केवल उन्ही ब्लोगर को सहयोगी के रूप मैं आमंत्रित किया जाता है, जिन्हें अपने गाँव से, वतन से, प्यार है. और यदि वो ब्लोगर जौनपुर या आस पास का हुआ तो समझ लें सोने पे सुहागा.
यह ना तो किसी के ब्लॉग का प्रचार माध्यम है और ना ही यहाँ किसी को कोई पद है. यह सभी का अपना ब्लॉग है और सभी को सामान अधिकार.जब भी कुछ लिखें तो धयान रखें ,कि क्या आप जौनपुर ब्लोगेर को कुछ दे रहे हैं या केवल अपने ब्लॉग के प्रचार के माध्यम के रूप मैं इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
मैंने यह फैसला लिया है कि समय समय पे उन ब्लोगर को सम्मानित किया जाए जो जौनपुर ब्लोगर को अच्छी पोस्ट भेज के सम्मानित कर रहे हैं. इस महीने सम्मानित किया जा रहा है जौनपुर के डॉ. मनोज मिश्र जी को , जिन्होंने इस ब्लॉग के शुरू होते ही ,जौनपुर के बारे मैं बहुत ही ज्ञानवर्धक पोस्ट भेजी. उनके इस सहयोग के लिए हम सभी को उनका शुक्र गुज़ार होना चाहिए.
डॉ. मनोज मिश्र जी ,जौनपुर निवासी ब्लोगर हैं और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविधालय
मैं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सीनियर फैकल्टी हैं.
S.M.Masum
Aman Ka paigham
Jaunpur City
कुछ दिनों पहले मैंने सभी का स्वागत करते समय यहाँ कुछ बातें कही थीं "जौनपुर ब्लोगर एक साझा ब्लॉग है लेकिन अन्य ब्लॉग से ज़रा सा अलग है. यहाँ केवल उन्ही ब्लोगर को सहयोगी के रूप मैं आमंत्रित किया जाता है, जिन्हें अपने गाँव से, वतन से, प्यार है. और यदि वो ब्लोगर जौनपुर या आस पास का हुआ तो समझ लें सोने पे सुहागा.
यह ना तो किसी के ब्लॉग का प्रचार माध्यम है और ना ही यहाँ किसी को कोई पद है. यह सभी का अपना ब्लॉग है और सभी को सामान अधिकार.जब भी कुछ लिखें तो धयान रखें ,कि क्या आप जौनपुर ब्लोगेर को कुछ दे रहे हैं या केवल अपने ब्लॉग के प्रचार के माध्यम के रूप मैं इसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
डॉ. मनोज मिश्र जी ,जौनपुर निवासी ब्लोगर हैं और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविधालय
मैं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सीनियर फैकल्टी हैं.
S.M.Masum
Aman Ka paigham
Jaunpur City
bahut achchha prayas..Manoj ji ko badhai !
जवाब देंहटाएंमिश्र जी को बधाई. ब्लॉग पर की गई मानवता की सेवा निष्काम कर्म है. आप सभी को बधाई और आभार.
जवाब देंहटाएंमासूम भाई,
जवाब देंहटाएंमिश्र जी को सम्मानित किस तरह कर रहे हैं? कुछ बताया नहीं, या खाली इस पोस्ट से ही उन का सम्मान हो गया। सम्मान में कुछ तो होना चाहिए न?
दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi @भूखे पेट होए ना भजन गोपाला।"
जवाब देंहटाएं.
फूल माला ले के जल्द ही जौनपुर जाने वाला हूँ. बाकी जौनपुर की एटम बम्ब मिठाई ,और इमरती, मनोज जी खिला हे देंगे. जौनपुर की मेहमाननवाज़ी भी बड़ी मशहूर है.
बात तो द्विवेदी जी की बिलकुल ठीक है... वैसे मिठाइयों का एटम बम्ब तो हमें भी भा रहा है, लगता है चखने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ करना ही पड़ेगा...
जवाब देंहटाएंBata dijiyega, ham bhi chal lenge apke sath.
जवाब देंहटाएंई बड़ा निक काम किहा मासूम साहेब
जवाब देंहटाएंDR. PAWAN K MISHRA @ गहबरावा जिन, तुमरे बारे मैं जब बतैबो तो कानपूर सुजानपुर सब हिले लगिए . हा हा हा अटम बम्ब तो मुहरे गांव कि है ना तो खिलैहे कोन ?
जवाब देंहटाएंहम को भी मिठाई...
जवाब देंहटाएंऔर मनोज जी को बधाई...
accha prayas
जवाब देंहटाएंbdhai dost
sujanpur nahi bhai sujanganj
जवाब देंहटाएंधन्यवाद मासूम भाई ,आपने सम्मानित कर भी दिया मुझे पता भी नहीं .इधर दो दिनों से एक वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्तता की वजह से मैं इन्टरनेट से दूर था .अभी देख रहा हूँ.
जवाब देंहटाएंमेरे लिए यह सब करने की जरूरत नहीं है,मैं तो अपना काम कर रहा हूँ इसमें पुरस्कृत होने वाली बात क्या है?
फिर भी आपकी भावना का मैं सम्मान करता हूँ,धन्यवाद .
आपको बहुत बहुत बधाई सर
जवाब देंहटाएंबधाई हो बधाई मनोज मिश्र जी तुमको, बढेगें आप आगे मिलेगे लड्डू हमको,
जवाब देंहटाएंआप को एस उपलब्धि पर हमारी तहफ से बहुत-बहुत बधाई.