जौनपुर शहर से १६ किलोमीटर दूर इलाहाबाद रोड पे एक इलाक़ा पड़ता है फतेहगंज जहां सई नदी के तट पे बेहद सुन्दर बर्गुजर पुल बना हुआ है जिसका अब इस्तेमाल तो नहीं होता लेकिन इसकी सुंदरता आज भी बरक़रार है | इस पुल को मुगलों के दौर में ख्वाजा दोस्त ने बनवाया था जिनका मक़बरा भी फतेहगंज में अढ़ाल हालत में मौजूद है |
ख्वाजा दोस्त मुईन खानखाना के घनिष्ट मित्र थे और यह बर्गुजर पुल मुईन खानखाना के हुक्म से ख्वाजा दोस्त ने बनवाया | इस पुल् का निर्माण शाही पुल के बचे हुए पथ्थरों से सन १५६३ में हुआ लेकिन १८३० में इनके तो ताखों के बीच में दरार आ गयी जिसे अंग्रेज़ों के समय में ठीक करवाया गया लेकिन अब फिर से यह दरारें ज़ाहिर होने के कारण भरी वाहनों के लिए इसे बंद कर दिया गया है |
लेखक एस एम मासूम
copyright
"बोलते पथ्थरों के शहर जौनपुर का इतिहास " लेखक एस एम मासूम

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम