जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने 5 सौ व 1 हजार रूपये के नोटबंदी से जूझ रहे मरीजों के हित में प्रशंसनीय कदम उठाया है। सोमवार को नगर के गूलर घाट पर हुई बैठक में फैसला हुआ कि मुद्रा के अभाव में किसी भी मरीज को तड़फता हुआ नहीं छोड़ा जा सकता है, इसलिये ऐसी स्थिति में तात्कालिक तौर पर जीवनरक्षक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके लिये संगठन ने एक हेल्पलाइन नम्बर 9415555194 जारी किया है। एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र निगम ने बताया कि पूरे जनपद में फैले संगठन के सदस्य मुद्रा की कमी के इस दौर में भुगतान के मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपना रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता राजय यादव एवं संचालन सचिव राजेन्द्र निगम ने किया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप गुप्ता, चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता, सतीश सिंह, संतोष मौर्य, धु्रव जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, इरफान अहमद, सुबाष मौर्या, अमित मौर्या, प्रमोद जायसवाल के अलावा तमाम पदाधिकारी, सदस्य, दुकानदार आदि की उपस्थिति रही।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम