जौनपुर में आज शुक्रवार की शाम को कुछ शरारत तत्वों ने ये अफवाहें फैला दिया की शहर में नमक की कमी है,फिर क्या था लोग बाजार में दुकानों पर नमक ख़रीदे के लिये निकल पड़े,पर हकीकत इससे उलट है बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है,कुछ लोगो ने दस,बीस,पचास व् सौ रुपए के नोटो को बाजार में निकलवाने के लिये ऐसी अफवाहें फैला दिया,जिला प्रशासन को जब इस बात की खबर मिली तो डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा की नमक की कोई कमी नहीं है,बाजार में यदि कोई ब्लैक करेगा के और जो भी लोग ऐसी अफवाह को फैला रहे है उनपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम