मुख्यमंत्री ने डॉ. मिश्र को 51 हजार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सोमवार को लखनऊ के यशपाल सभागार में सम्मान से अभिभूत डॉ. अरविन्द मिश्र ने कहा कि यह जौनपुर के माटी का सम्मान है। डॉ. मिश्र देश के जाने माने लोक विज्ञान लेखक एवं विज्ञान कथा के क्षेत्र में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाये है।उनकी कई कृतियों को पूर्व में पुरस्कृत किया जा चूका है।वर्तमान में डॉ. मिश्र झाँसी मण्डल में उपनिदेशक मत्स्य के पद पर कार्यरत है। लखनऊ में आयोजित साहित्य सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने सम्मानित साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हमें खुश रहना है तो हमारा बचपना बना रहना चाहिए। साहित्यकारों को संस्कार देने वाले बाल साहित्य का सृजन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ.शेर जंग गर्ग,उत्तर प्रदेश हिन्दी साहित्य संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, निदेशक मनीष शुक्ल, संपादक डॉ. अमिता दूबे, प्रमुख सचिव भाषा किशन सिंह अटोरिया, सहित साहित्यकार मौजूद रहे। डॉ. मिश्र के सम्मानित होने पर उनके आवास पर शुभचिंतकों ने पहुंचकर खुशी जाहिर की।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम