जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बरसठी विकास खण्ड के दतांव गाँव के प्रधान प्रर्मिला मिश्रा द्वारा अपने गाँव में एक दर्जन तलाब बनवाने के साथ ही नहरों से पानी भरने, दर्जनों कुओं को पानी पीने योग्य तथा सभी घरों में स्नानगृह बनवाया के कार्य का निरीक्षण किया तथा उनके कार्यो की सरहना किया। तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब के किनारे स्वयं वृक्षारोपण भी किया। इसी प्रकार सभी प्रधान अपने गाँव में कार्य करवाने का निर्देश दिया तथा इस गांव को जिले का आर्दश गांव भी घोषित किया। इस अवसर पर दतॉव गांव वर्ष 2015-16 का डा0 राम मनोहर लोहिया समग्रग्राम घोषित होने पर 22 विभागों के अधिकारियों के साथ 36 योजनाओं की चौपाल लगाकर समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने अभार व्यक्त किया
बुधवार, 24 जून 2015
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अनुकरणीय
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई