
जौनपुर पुलिस ने कल पूरी रात वाछित अभियुक्तो और वारटियों को पकड़ने का अभियान चलाया। जिले की 28 थानों की फोर्स अपने अपने इलाके के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रात अंधेरे में हाथ पांव मारती रही। रात नौ बजे से लेकर चार बजे के बीच आठ हत्या और गैगेस्टर के अरोपी समेत पचास बदमाश पुलिस के हत्थेे चढ़े। आज सभी आरोपियों को पुलिस दफ्तर लाया गया तो उन्हे देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त होगें आगे भी इसी तरह अभियान चलाया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम