जब से जौनपुर में राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया तभी से यहाँ के लोगों ने अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया और यह गुस्सा केवल इसलिए की यहाँ ले लोगों को ऐसा नेता चाहिए जो जौनपुर की तरक्की के बारे में सोंचे और यहाँ के लोगों को बिजली ,पानी सड़क जैसी मूल भूत सुविधाएं दिलवाने में सहायक हो |
होता यही आया है की लोग वोट मांगते हैं जीतके शान से चले जाते हैं फिर कभी देखने नहीं आते की जौनपुर के लोगों की बदहाल हालत |
ऐसा ही कुछ हुआ मछलीशहर से सपा सांसद तूफानी सरोज के साथ |जौनपुर जिले के मछलीशहर संसदीय सीट के एक गांव की जनता पानी , बिजली और सड़क की व्यवस्था न होने के कारण काफी गुस्से में है.। पूरा इलाका इस बार मतदान का वहिष्कार करने का एलान करते हुए क्षेत्रीय सपा सांसद तूफानी सरोज का प्रतिकात्मक शव यात्रा निकला उसके बाद गांव की सरहद पर अंतिम संस्कार कर दिया। विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला पुरुष और युवाओ ने सांसद तूफानी सरोज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरोध में जमकर नारेबाज़ी किया।
मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के कबूलपुर गांव में अपने सांसद की शव यात्रा में शामिल वह मतदाता है जिन्होंने क्षेत्र के विकास का सपना देखकर समाजवादी पार्टी के तूफानी सरोज को एक नहीं बल्कि तीन बार जनादेश देकर अपना सांसद चुना था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम