होली का असल मज़ा तो होली की शाम गोमती नदी में नौकाविहार में आता है | हर वर्ष की तरह दिन भर होली की बहार में बहने के बाद स्नान आदि के बाद लोग नये परिधान पहनकर एक-दूसरे से मिलने के लिये घर से निकल दिये। कोई किसी परिचित के घर गया तो कोई किसी रिश्तेदार के यहां। वहीं आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित हनुमान घाट पर आयोजित मेले में बच्चों एवं युवाओं के साथ अन्य उम्र के लोगों ने आनन्द लिया। आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष लगाये जाने वाले इस मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने स्वाद चखने के बाद नौका विहार किया। यहां तट पर मल्लाहों द्वारा लगाये गये नौका पर मेले में आये लोग सवार हुये जिन्हें शाही पुल से लेकर सद्भावना पुल से होते हुये शास्त्री पुल (नये पुल) तक का विहार कराया गया। नदी में नौका विहार का आनन्द लेने वालों की संख्या को देखते हुये आयोजन समिति द्वारा अच्छा प्रबंध किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहे। यहां ध्वनि विस्तारक यंत्र से मेले का संचालन किया जा रहा था तथा देर शाम को लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य भी किये।
होली की शाम जौनपुर में नौकाविहार का मज़ा ही कुछ और है |
होली का असल मज़ा तो होली की शाम गोमती नदी में नौकाविहार में आता है | हर वर्ष की तरह दिन भर होली की बहार में बहने के बाद स्नान आदि के बाद लोग नये परिधान पहनकर एक-दूसरे से मिलने के लिये घर से निकल दिये। कोई किसी परिचित के घर गया तो कोई किसी रिश्तेदार के यहां। वहीं आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित हनुमान घाट पर आयोजित मेले में बच्चों एवं युवाओं के साथ अन्य उम्र के लोगों ने आनन्द लिया। आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष लगाये जाने वाले इस मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने स्वाद चखने के बाद नौका विहार किया। यहां तट पर मल्लाहों द्वारा लगाये गये नौका पर मेले में आये लोग सवार हुये जिन्हें शाही पुल से लेकर सद्भावना पुल से होते हुये शास्त्री पुल (नये पुल) तक का विहार कराया गया। नदी में नौका विहार का आनन्द लेने वालों की संख्या को देखते हुये आयोजन समिति द्वारा अच्छा प्रबंध किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहे। यहां ध्वनि विस्तारक यंत्र से मेले का संचालन किया जा रहा था तथा देर शाम को लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य भी किये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम