जौनपुर। मैहर देवी के मंदिर में चोरो ने धावा बोलकर दो लाख रूपये कैश और मातारानी की दो मुकुट उठा ले गये। सुबह देवी के धाम में चोरी होनी की घटना से मंदिर प्रशासन समेत पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस , क्राइम ब्रांच और डाग स्कॉयर्ड की टीम मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है। हलाकि मंदिर में लगे सीसी कैमरे में एक चोर झलक दिखाई दे रही है। पुलिस अब उस चोर के तलास में जुट गई है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ले में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब मैहर देवी के धाम में भीषण चोरी होने की खबर आमजन तक पहुंची। देखते ही देखते स्थित यह हो गई कि पूरा परिसर स्थानीय जनता और पुलिस के जवानो से भर गया। पुलिस चोरी होने की तफ्तीश में जुट गई स्थानीय जनता चोरो के दुस्साहस पर चर्चा शुरू करने के साथ ही पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने लगे। फ़िलहाल मंदिर के न्यासी आशुतोष जायसवाल के अनुसार और सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर खुद बता रही है कि कल रात एक बजकर 53 मिनट पर एक चोर मंदिर के दफ्तर में दाखिल हुआ। उसके बाद कार्नर में रखे गये अलमारी को तोड़कर उसमे रखा दो लाख रूपये कैश और सोने के दो मुकुट उठा ले गया
मंदिर में चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस , क्राइम ब्रांच , डाग स्कॉयर्ड की टीम और सीओ सिटी अल्का भटनागर खुद पहुंचकर जाँच में जुट गई है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ले में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब मैहर देवी के धाम में भीषण चोरी होने की खबर आमजन तक पहुंची। देखते ही देखते स्थित यह हो गई कि पूरा परिसर स्थानीय जनता और पुलिस के जवानो से भर गया। पुलिस चोरी होने की तफ्तीश में जुट गई स्थानीय जनता चोरो के दुस्साहस पर चर्चा शुरू करने के साथ ही पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने लगे। फ़िलहाल मंदिर के न्यासी आशुतोष जायसवाल के अनुसार और सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर खुद बता रही है कि कल रात एक बजकर 53 मिनट पर एक चोर मंदिर के दफ्तर में दाखिल हुआ। उसके बाद कार्नर में रखे गये अलमारी को तोड़कर उसमे रखा दो लाख रूपये कैश और सोने के दो मुकुट उठा ले गया
मंदिर में चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस , क्राइम ब्रांच , डाग स्कॉयर्ड की टीम और सीओ सिटी अल्का भटनागर खुद पहुंचकर जाँच में जुट गई है।
चोर ने किस तरह घटना को अंजाम दिया देखिये इस वीडियो में
साभार पत्रकार राजेश श्रीवास्तव
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम