कहा जाता है की 'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' जो प्रतिभाशाली है, गुणी है, उसके लक्षण तो उसमें आरंभ से दिखने लगते हैं | इसे साबित किया हमारे वरिष्ठ पत्रकार कमर हसनैन दीपू की बेटी ज़ुर्रियत ज़हरा और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शम्सी आजाद की बेटी सकीना मेहंदी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर पर चित्र बनाकर |
डालिम्स सनबीम स्कूल की पांचवीं क्लास की छात्रा जुरियत ज़हरा ने न सिर्फ अपनी कविता के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लोगो को जागरूक करने में जुटी है साथ ही अपने हाथों से कोरोना से बचाव व इसकी बीमारियों के बारे में पोस्टर पर चित्र बना कर लोगो को जागरूक कर रही है।इस बारे में उनकी माँ डॉ तसनीम फात्मा ने बताया की बच्चों को इस महामारी के बारे जब पता चला तो वे पहले डर रहे थे।पर अब उन्होंने इससे लड़ने के लिये अपने अपने तरीके से लोगो को जागरूक करने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया जिसे हज़ारो लोगो देख रहे है।
वही दुसरी तरफ शम्सी आजाद की बेटी सकीना मेहंदी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर पर चित्र बनाकर विगत 10 दिनों से कार्य कर रही राजकुमार एकेडमी स्कूल की कक्षा 4 की छात्र सकीना का कहना है कि अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा माता पिता से मिली है सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोग उसकी चित्र की सराहना कर चुके हैं
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम