मन की बात का सुन्दर सन्देश
हमारे देश के प्रधान मंत्री ने अपने मन की बात में रमज़ान के अवसर पे जो सन्देश दिया उसकी जितनी सराहना की जाय कम है | पीएम मोदी ने कहा,'' रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. जब पिछली बार रमजान मनाया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रमजान में इतनी बड़ी मुसिबतों का सामना करना पड़ेगा.अब जब पूरे विश्व में यह मुसिबत आ गई है तो हमारे सामने अवसर है इस रमजान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक बनाएं. इस बार हम पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाए और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनाएं.''मुझे विश्वास है कि रमजान के इन दिनों में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ चल रही इस लड़ाई को हम और मजबूत करेंगे. सड़कों पर, बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे."
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की बात को हर मुसलमान मानेगा क्यों की संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा भाव और इंसानो के जान की हिफाज़त ही इस्लाम का पैगाम है और इस माह ऐ रमज़ान में हर मुसलमान खुद को गुनाहों से दूर करते हुए इबादतों और दुआओं में अपना वक़्त गुज़ारता है और इस्लाम के हर सन्देश को अपने में उतारते हुए पूरे वर्ष उसपे क़ायम रहने का प्रण भी करता है |
....एस एम मासूम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम