सियासी गर्मी में कहीं जला समाजवादी अलाव तो कहीं बना सुलभ शौचालय ||
जौनपुर। शीत-लहर के इस दौर में जब ठिठुरन के चलते लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते। ऐसे वक़्त में जौनपुर सदर विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी जावेद सिद्दीकी ने एक अनोखी पहल की है, जिसका नाम है (समाजवादी अलाव) जी हाँ हर रोज़ एक गाड़ी जिसपर समाजवादी अलाव लिखा होता है निकलती है जिसपर लकड़ी लदी होती है। और मिटटी के तैल का गैलन और माचिस लिए ड्राईवर और एक अन्य व्यक्ति शहर के कोई 25-30 चौराहों-तिराहों और मुख्य स्थानों पर जलाते हैं। इतना ही नहीं ड्राईवर और उस कर्मी को ये निर्देश भी प्राप्त है कि वो चिन्हित स्थान के अलावा अगर कहीं ये देखे की लोगों ने अपने से अलाव की व्यवस्था की है तो वहां भी रूककर लकड़ियाँ ज़रूर गिरा दें।
जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने विकास कार्यों में एक कड़ी और जोड़ते हुये नगरवासियों को अत्याधुनिक शौचालयों की सौगात दी जिससे क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीर स्वच्छ वातावरण में शौचालय का प्रयोग कर सकेंगे। शौचालय में आरओ पानी लोगों के लिये उपलब्ध है जो गर्मी में ठण्डा व जाड़े में सादा रहेगा। लाइन बाजार थाने के पास नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन श्री टण्डन करते हुये बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जौनपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में लगातार प्रयासरत हूं।
जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने विकास कार्यों में एक कड़ी और जोड़ते हुये नगरवासियों को अत्याधुनिक शौचालयों की सौगात दी जिससे क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीर स्वच्छ वातावरण में शौचालय का प्रयोग कर सकेंगे। शौचालय में आरओ पानी लोगों के लिये उपलब्ध है जो गर्मी में ठण्डा व जाड़े में सादा रहेगा। लाइन बाजार थाने के पास नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन श्री टण्डन करते हुये बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जौनपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में लगातार प्रयासरत हूं।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम