वरिष्ठ काँग्रेसी नेता श्रीमती गिरजा देवी तिवारी के साथ |
राजन तिवारी के साथ उनके घर पे । |
इंसान अगर नेक हो और समाज के प्रति ईमानदारी से समर्पित को तो वो मर के भी लोगो के दिलो में जीवित रहता है और इसीलिये आज भी स्व० प० रत्नेश कुमार तिवारी जीवित है और आज की नयी पीढ़ी को राह दिखा रहे है ।
पुत्र अगर स्व० प० रत्नेश कुमार तिवारी जैसा हो तो यह सोंचना ही पड़ता है कि ऐसे पितृ की माता कितनी उच्च विचारो और संस्कारो वाली होगी ।
वरिष्ठ काँग्रेसी नेता श्रीमती गिरजा देवी तिवारी और उनके दोनो पौत्र |
मानस तिवारी के साथ |
राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्हें ५ बार १९७७ और १९८० के बीच जेल भी जाना पड़ा लेकिन हिम्मत नहीं हारी और समाज के लिए काम करती रही । शुरू से श्रीमती गिरजा देवी कांग्रेस के साथ जुडी रही और मछली शहर से इलेक्शन भी लड़ी । कांग्रेस के और सामाजिक संस्थाओं के बहुत से महत्वपूर्ण पदो को कुशलता से संभालते हुए गिरजा देवी ने अपना जीवन समाज और जौनपुर को समर्पित रखा और पिछले ३० वर्षों से आज भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस (आई ) लखनऊ की मेंबर है ।
स्व० प० रत्नेश कुमार तिवारी के पुत्र राजन तिवारी से जब मैं मिला तो पाया की वो अपने पिता का आइना है और उनमे वो सभी गुण मौजूद है जो उनके पिता में पाये जाते थे और आगे जा के एक बेहतरीन वकील और अधिवक्ता साबित होंगे और अपने पिता द्वारा समाज के हित में किये जा रहे काम को आगे बढ़ाते रहेंगे । स्व० प० रत्नेश कुमार तिवारी के दुसरे पुत्र मानस तिवारी जो इंजीनियर बनने वाले है उनसे जब यह पुछा की यह संस्कार आपको कहाँ से मिले तो उन्होंने छूटते ही अपनी दादी श्रीमती गिरजा देवी तिवारी का नाम लिया जिनसे उनके दोनों पौत्र बड़ा प्रेम करते हैं ।
आज जब स्व० प० रत्नेश कुमार तिवारी जी की माता श्रीमती गिरजा देवी तिवारी से मुलाक़ात हुयी तो उनसे बहुत सी बातें हुयी नयी और पुरानी राजनीति का अंतर तो कभी युवाओं के भविष्य और उनपे पश्चिमी सभ्यता के में बात हुयी तो कभी सामाजिक समस्याओ पे । जौनपुर के समाज और उनसे जुडी समस्याओं के बारे में श्रीमती गिरजा देवी की जानकारी देख के मैं अचमभित था |
श्रीमती गिरजा देवी तिवारी से मिल के अच्छा लगा क्यू की श्रीमती गिरजा देवी तिवारी मे एक अच्छी समाज सेविका ,अच्छी नेता, अच्छी माता और अच्छी पत्नी को मैने आज देखा और सबसे बड़ी बात न घमंड और ना दिखावा जब तक सामने बैठा रहा ऐसा कभी नहीं महसूस हुआ की किये राजनितिक पार्टी के वरिष्ठ नेता के सामने बैठा हूँ बल्कि जैसे मैं अपनी ही परिवार में अपनी माँ के साथ बैठा बातचीत कर रहा हूँ ।
श्रीमती गिरजा देवी तिवारी की दी हुई इज्जत मुझे हमेशा याद रहेगी |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम