जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरीखुर्द गांव के तीन साल में मासूम बालक द्वारा सेक्स करनें की खबर पर उसे देखनें वालों का ताता लग गया। जौनपुर जिलें के कई डाक्टर प्रशासनीक अधिकारी समेत आस पास के क्षेत्र की जनता उसे देखनें के लिए गांव पहुंच रहे है। हर समय सौ से डेढ़ सौ लोगों भीड़ से घबराकर उसकी मां बेटे समेत भूमिगत हो गयी है।
गुरूवार को एक तीन साल का बच्चा रात्रि में कामोन्माद हो कर सेक्सुअल जैसी हरकत करने लगता है तो आप इसे कोरी बकवास कहेंगे।लेकिन यह बात सोलह आने सच है। इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि उस बच्चे की मां ने स्थानीय थाना में बच्चे के साथ पहुंच कर पुलिस से गुहार लगायी है। पहले तो पुलिस भी ऐसी बात सुनकर सकपका गयी। लेकिन जब बच्चे का प्राइवेट पार्ट देखा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी।
चित्र साभार शिराज़ ऐ हिन्द
गुरूवार को एक तीन साल का बच्चा रात्रि में कामोन्माद हो कर सेक्सुअल जैसी हरकत करने लगता है तो आप इसे कोरी बकवास कहेंगे।लेकिन यह बात सोलह आने सच है। इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि उस बच्चे की मां ने स्थानीय थाना में बच्चे के साथ पहुंच कर पुलिस से गुहार लगायी है। पहले तो पुलिस भी ऐसी बात सुनकर सकपका गयी। लेकिन जब बच्चे का प्राइवेट पार्ट देखा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी।
चित्र साभार शिराज़ ऐ हिन्द
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम