दुनियाभर में शिया समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में आज जौनपुर के शिया मुसलिम संगठनों ने बडी मात्रा में एकत्रित होकर शहर में जुलुस निकाला, जुलुस में बडी मात्रा में महिलाएं भी सम्मिलित रही, युवाआें के हाथ में "आतंकवाद खतरनाक हैं", "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसी तख्तिया दिखी|

जौनपुर । इराक में हो रहे शिया समुदाय के कत्लेआम के विरोध में जौनपुर के शियाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिले भर से हजारों शिया महिलाओं, बच्चों और पुरूषों ने नगर में जुलूस निकालकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद शिया धर्म गुरू महफूजुल हसन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि इराक में हो रहा कत्लेआम फौरन बंद किया जाए। भारत सरकार इसके लिए हस्तक्षेप करे।

इस मौके पर मुख्य रूप से असलम नकवी, मौलाना मुस्तफा, इस्लामी, मो. आबिद, मो. फजले अब्बास, मो. तनवीर हसन खां, मिर्जा जावेद सुल्तान , अंजार कमर , माजिद , हसनैन कमर समेत भारी संख्या में महिलाये बच्चे जवान शामिल रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम