इराक में शिया समुदाय पर किए जा रहे हमलों और भारतीय नागरिकों के अपहरण के विरोध में जौनपुर शाह का पंजा से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । आक्रोशित पुरुष, महिलाएं और बच्चे बुद्धवार को आतंकवाद विरोधी आवाज के साथ सड़क पर उतर गए। शिया जुमा कमेटी के आह्वान पर जुलूस निकाल कर इराक में बेगुनाहों के हो रहे कत्लेआम, आतंकवाद एवं अमानवीय कृत्यों के खिलाफ नारे लगाए।
इराक में अपहृत भारतीयों को जल्द रिहा करने के लिए निकला जुलुस |
इराक में शिया समुदाय पर किए जा रहे हमलों और भारतीय नागरिकों के अपहरण के विरोध में जौनपुर शाह का पंजा से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । आक्रोशित पुरुष, महिलाएं और बच्चे बुद्धवार को आतंकवाद विरोधी आवाज के साथ सड़क पर उतर गए। शिया जुमा कमेटी के आह्वान पर जुलूस निकाल कर इराक में बेगुनाहों के हो रहे कत्लेआम, आतंकवाद एवं अमानवीय कृत्यों के खिलाफ नारे लगाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम