जौनपुर में गोमती नदी की सुंदरता और इसका प्रदूषित होता पानी
जौनपुर शहर के पास गोमती नदी कि सुंदरता देखते ही बनती है जो अब प्रदूषण के करण समाप्त होती जा रही है |
आईटीआरसी के शोधपत्र के मुताबिक चीनी मिलों और शराब के कारखानों के कचरे के कारण यह नदी प्रदूषित हो चुकी है। गोमती में जो कुछ पहुंचता है वह पानी नहीं बल्कि औद्योगिक कचरा होता है।सरकार भी मानती है कि गोमती में प्रदूषण का स्तर बढ़ा | .. द टाइम्स औफ़ इण्डिया, 2010-01-28
अब गोमती में साफ़ सुथरे पानी कि जगह प्रदूषित गन्दा पानी बहता है | जौनपुर में बहने वाली सई नदी भी गोमती में मिल जाती है फिर भी इस नदी का प्रवाह तेज नहीं है |
ओक्सिदेशन प्लांट (oxidation plants) लगाने के बात तो न जाने कब से चल रही है और उस प्लांट कि बात तो जाने दें पहले नदिओं के किनारे को जो कूड़ा घर बना दिया गया है, शौचालय कि तरह इस्तेमाल हो रहा है उसे रोकने कि आवश्यकता है |
मेरा नाम निलेश कनोजिया हे मे देदुआना दिह्ववा हे रह्ता हु
जवाब देंहटाएं