जौनपुर अब शिक्षा के छेत्र में अपनी एक पहचान बनाने लगा है l आज विशिष्ट अतिथि के रूप में आर डी एम शिया इंटर कॉलेज के तीन दिवसीय स्काउट एंड गाईड प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला |
यहां के बच्चों ने अनुशासन और कला का इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि सभी अतिथियों का मन मोह लिया l
कालेज स्तर पर ये प्रोग्राम हुआ और स्काउट को प्रशिक्षण राजेश मिश्रा और अजय चौहान ने दिया और पर्यवेक्षण अध्यापक कुमैल हैदर रहे l
इस कार्यक्रम की कामयाबी का श्रेय शिया कॉलेज के मैनेजर जनाब नजमूल हसन नजमी, प्रिंसिपल अलमदार हुसैन नज़र, अध्यापक कुमैल हैदर, ज़फ़रसईद, अजाज़ मेहदी. ज़ाकिर नसीम वास्ती, असगर मेहदी, मोहम्मद अब्बास, वसी अहमद, अमीर अहमद, मोहम्मद मारूफ, डॉ जमाल, मोहम्मद रज़ा इत्यादि को जाता है जिन्होने बच्चों के लिए स्काउट कार्यक्रम का अयोजन किया l
आशा है ऐसे ही अनुशासन से संबंधित प्रोग्राम आगे भी होते रहेगे l
इस कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासित रहना सिखाया साथ में मिल जुल के कैसे सहयोग के साथ रहा जाय इस बात की ट्रेनिंग दी गयी जिसे बच्चो ने अपनी कला मे प्रदर्शित करके बेहतरीन तरीक़े से दर्शाया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम