जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है और इतिहास के पन्नों से जौनपुर के रहस्यों को आपके सामने हमारा जौनपुर टीम लगातार लाती रही है | इस बार जब जौनपुर जाना हुआ तो बस दिल चाहा जौनपुर के ऐतिहासिक क्लब "इंग्लिश क्लब" चला जाय और देखें आज इस ऐतिहासिक क्लब का क्या हाल चाल है ? जौनपुर के इस ऐतिहासिक क्लब को अब "जौनपुर क्लब" के नाम से जाना जाता है | ये इंग्लिश क्लब जौनपुर के हुसैनाबाद इलाक़े में स्थित है |
इंग्लिश क्लब की स्थापना सं १८७९ में हुयी और इसके कुछ ख़ास भारतीयों जैसे बाबू त्रिभुवन सहाय इत्यादि को ही आने की इजाज़त थी वरना मुख्यतया अंग्रेज़ ओहदेदार यहां बैंडमिंटन, टेबल टेनिस इत्यादी खेलने के लिए आया करते थे | यहां में एक स्विम्मिंग पूल भी हुआ करता था जिसमे पानी लाने के लिए एक कुंवां था और लोग बताते हैं की पानी कुंवे से खींच के लाया जाता था |
पुरानी धरोहरों में टेबल टेनिन्स रूम , कुंवां और एक मस्जिद का वजूद बचा है | डॉ एस पी श्रीवास्तव ने बताया की यह हेरिटेज बिल्डिंग्स में से एक है इसलिए इसमें आगे बढ़ाया तो जा सकता है लें इसे तोड़ा नहीं जा सकता | इसी क्लब में एक मस्जिद भी है जिसके बारे में डॉ श्रीवास्तव ने बताया की कोई मुस्लिम अँगरेज़ कलेक्टर था जिसने नमाज़ पढ़ने के लिए बनवायी थी लेकिन लखौरी ईंट की बनी होने के कारण यह अनुमान लगाया जाता है की यह मस्जिद पहले से बानी हुयी थी जिसका इस्तेमाल वहाँ के मुसलमान अधिकारी नमाज़ पढ़ने के लिए किया करते थे |
भारत के आज़ाद होने के बाद सं १९५२ में इसका नाम इंग्लिश क्लब से बदल के "जौनपुर क्लब " रखा गया और इसके क़ानून इत्यादि में भी बदलाव लाया गया | इस क्लब के वाईस प्रेजिडेंट और अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव की इस क्लब को राजनीती से दूर रखते हुए समाज के सम्मानित व्यक्तियों जैसे अधिकारी गैन, अधिवक्ता, डॉक्टर्स व्यापारियों को मेम्बरशिप दी गयी और कोशिश की जाती है की यह क्लब अपने मक़सद से ना हटने पाय | का प्रेसडेंट जिला अधिकारी जौनपुर रहता है|
यह क्लब जौनपुर के हुसैनाबाद इलाक़े में जाफराबाद रोड पे मौजूद है जहां जाने में आज भी एक मानसिक शांति मिलती है |
जौनपुर क्लब के वाईस प्रेसिडेंट और अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ ऐस पी श्रीवास्तव जी से कुछ बात चीत जिसमे आपको और अधिक जानकारी इस जौनपुर क्लब के बारे में और इसके इतिहास के बारे में मिलेगी जिसे आप अवश्य पसंद करेंगे |
अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव और डॉ एस पी श्रीवास्तव जी से बात चीत करने पे इस जौनपुर क्लब के बारे में जानकारी हासिल की और इसके सहयोग के लिए हमारा जौनपुर शुक्रगुज़ार है |
इंग्लिश क्लब की स्थापना सं १८७९ में हुयी और इसके कुछ ख़ास भारतीयों जैसे बाबू त्रिभुवन सहाय इत्यादि को ही आने की इजाज़त थी वरना मुख्यतया अंग्रेज़ ओहदेदार यहां बैंडमिंटन, टेबल टेनिस इत्यादी खेलने के लिए आया करते थे | यहां में एक स्विम्मिंग पूल भी हुआ करता था जिसमे पानी लाने के लिए एक कुंवां था और लोग बताते हैं की पानी कुंवे से खींच के लाया जाता था |
पुरानी धरोहरों में टेबल टेनिन्स रूम , कुंवां और एक मस्जिद का वजूद बचा है | डॉ एस पी श्रीवास्तव ने बताया की यह हेरिटेज बिल्डिंग्स में से एक है इसलिए इसमें आगे बढ़ाया तो जा सकता है लें इसे तोड़ा नहीं जा सकता | इसी क्लब में एक मस्जिद भी है जिसके बारे में डॉ श्रीवास्तव ने बताया की कोई मुस्लिम अँगरेज़ कलेक्टर था जिसने नमाज़ पढ़ने के लिए बनवायी थी लेकिन लखौरी ईंट की बनी होने के कारण यह अनुमान लगाया जाता है की यह मस्जिद पहले से बानी हुयी थी जिसका इस्तेमाल वहाँ के मुसलमान अधिकारी नमाज़ पढ़ने के लिए किया करते थे |
भारत के आज़ाद होने के बाद सं १९५२ में इसका नाम इंग्लिश क्लब से बदल के "जौनपुर क्लब " रखा गया और इसके क़ानून इत्यादि में भी बदलाव लाया गया | इस क्लब के वाईस प्रेजिडेंट और अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव की इस क्लब को राजनीती से दूर रखते हुए समाज के सम्मानित व्यक्तियों जैसे अधिकारी गैन, अधिवक्ता, डॉक्टर्स व्यापारियों को मेम्बरशिप दी गयी और कोशिश की जाती है की यह क्लब अपने मक़सद से ना हटने पाय | का प्रेसडेंट जिला अधिकारी जौनपुर रहता है|
यह क्लब जौनपुर के हुसैनाबाद इलाक़े में जाफराबाद रोड पे मौजूद है जहां जाने में आज भी एक मानसिक शांति मिलती है |
जौनपुर क्लब के वाईस प्रेसिडेंट और अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ ऐस पी श्रीवास्तव जी से कुछ बात चीत जिसमे आपको और अधिक जानकारी इस जौनपुर क्लब के बारे में और इसके इतिहास के बारे में मिलेगी जिसे आप अवश्य पसंद करेंगे |
हमारा जौनपुर टीम उन सभी की शुक्रगुज़ार है जिन्होंने इस क्लब के बारे में जानकारी दी जैसे फ़ैज़ी , शम्सी, अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव , डॉ ऐस पी श्रीवास्तव इत्यादी |
अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव और डॉ एस पी श्रीवास्तव जी से बात चीत करने पे इस जौनपुर क्लब के बारे में जानकारी हासिल की और इसके सहयोग के लिए हमारा जौनपुर शुक्रगुज़ार है |
जौनपुर क्लब के वाईस प्रेसिडेंट और अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ ऐस पी श्रीवास्तव |
Jaunpur Club |
जौनपुर क्लब से जुड़े लोगों के साथ कुछ पल |
पुराना टेबल टेनिस |
पुराना कुंवां जहां से स्विमिंग पूल में पानी आता था | |
आज का बैडमिंटन क्लब |
पुरानी लखौरी की बनी मस्जिद जिसमे कलेक्टर नमाज़ पढ़ते थे |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम