प्रदेश कांग्रेस पार्टी के हाई कमान ने जौनपुर ज़िले के तेज़ तर्राक युवा नेता फैसल हसन् तबरेज़ को शहर की नगर पालिका चुनाव का सप्रभारी बनाया है ,ज़िलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के अनुमोदन पर उन्हें नियुक्त किया है ।इस ज़िमेदारी से कांग्रेस पार्टी में फैसल हसन तबरेज़ का कद बढ़या है,गौरतलब है की इस समय पार्टी में अंदुरुनी बग़ावत के चलते पार्टी का मनोबल टूटा नज़र आ रहा है ऐसे में फ़ैसल की नियुक्ति चुनाव में संजीवनी का काम कर सकती है,पार्टी ने पहले आदर्श सेठ की पत्नी दीपमाला सेठ को अपना प्रत्याशी बनाया था बाद में डॉ चित्रलेखा सिंह को सिंबल मिल गया था,अभी ये सब चल रहा था की पुनः दीपमाला का सिंबल का पत्र आया पर टेक्निकल वजह से उनका सिंबल निरस्त हो गया और पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी डॉ चित्रलेखा सिंह घोषित की गयी।फ़ैसल हसन तबरेज़ को अब नगर के चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है तो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और पार्टी के कई सभसाद प्रत्याशी को टिकट दिलाने में कामयाब रहे फ़ैसल को सभी सीट पर जीत दिलाने के साथ साथ अध्यक्ष सीट को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
Become a Patron!
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम