मेरा लक्ष्य बस एक ही है कि निरंतर स्वाध्याय के रास्ते अर्जित ज्ञान को अपने वतन जौनपुर के हित में किस प्रकार तकनीकी दक्षता के साथ प्रयोग किया जाय | इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने जौनपुर में पिछले ६-७ वर्षों से न्यूज़ और वेबपोर्टल को ले के जागरूकता पैदा करने की कोशिश की और लोगों को सोशल मीडिया की ताक़त से भी परिचय करवाया |
यहाँ के पत्रकार न्यूज़ पोर्टल की ताक़त को तो समझ सके और इतना समझ गए की हर दिन एक नया न्यूज़ पोर्टल देखने को मिल रहा है क्यूँ की सभी को लगता है की उसका न्यूज़ पोर्टल उसकी पहचान बन रहा है | लेकिन हर दिन कुकुरमुत्ते की तरह बनते यह न्यूज़ पोर्टल बनाने वाले यह भूल जाते हैं की आज जिस पोर्टल को वो अपनी पहचान समझ रहे हैं उसे वो कायम रख भी पायेंगे या कुछ दिनों में उनकी यह पहचान प्रतिस्पर्धा की दौड़ में खो जायगी |
यह तय करने के लिए की आप दौड़ में टिके रहेंगे आपको न्यूज़ या वेब पोर्टल बनाने के पहले थोड़ी तकनीकी जानकारी आवश्यक है | आज कुछ इस वेबपोर्टल की बारीकियों पे बात करेंगे |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे पहले तो यह आपकी पहचान बनती है या आप कह सकते हैं की यह एक विसिटिंग कार्ड की तरह है जिसे आप जिसको देंगे या बतायेंगे वही जानेगा |
इसलिए
कोई भी न्यूज़ या वेब पोर्टल बनाते समय अपनी पहचान को न छुपायें वरना पाठक बार बार नहीं आयगा क्यूंकि आप ने अपनी पहचान छुपा के पाठक की विश्वसनीयता खो दी होगी |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो आपके पास एक सबसे बड़ी चुनौती होती है की इसे पाठको तक कैसे पहुंचाएं लेकिन आप यह भूल जाते हैं की आपकी बड़ी चुनौती यह है की आप एक बार आये पाठक को दुबारा कैसे बुलाएं|
src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
इसके लिए आपको न्यूज़ पोर्टल बनाते समय अंतरजाल के मिज़ाज को समझना होगा | फेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया की सहायता से आप अपने पोर्टल पे एक बार तो लोगों को ले आने में सफल हैं लेकिन यदि आपके पोर्टल पे ऐसी कोई पोस्ट नहीं जो पाठको की पसंद बने तो अगली बार वो सोशल मीडिया पे लिंक देख के भी आपके पोर्टल पे नहीं आयगा |
दुसरे आपको अपने वेबपोर्टल को सर्च इंजन पे उचित स्थान दिलवाने की तकनीकी का ज्ञान हासिल करना होगा | कैसे टाइटल डालें ? कैसे टैग लगायें ? सर्च इंजन की नाम को या शब्द को कितना पकड़ेगा इत्यादि की जानकारी रखनी होगी | आपको यह भी पता होना चाहिए की किस पाठक तक आपको अपनी वेबसाईट पहुंचानी है |
आज कल नए नए न्यूज़ पोर्टल जौनपुर में हर दिन खुल रहे हैं जो शायद मेरी द्वारा पैदा की गयी जागरूकता का नतीजा है लेकिन जितने भी न्यूज़ पोर्टल बने हैं सबमे एक टाइटल और एक जैसी खबरें पड़ती है | न शब् बदले ना वाक्य ना तस्वीर और ना ही टाइटल |
ऐसे में सर्च इंजन जिसने सबसे पहले डाली खबर उसे तो गिनेगा और सर्च पे उचित स्थान देगा लेकिन अन्य को वो नुकसान पहुंचेगा और किसी भी सर्च के बहार होगी उनकी न्यूज़ पोर्टल और अगर कोई पोर्टल सर्च के बहार एक बार हो गया तो समझ लें उनका अंत हो गया और पुनर्जीवन देने में वर्षों लग सकते हैं |
इसलिए न्यूज़ डालें एक ही लेकिन उसका टाइटल बदल दें न्यूज़ को अपने शब्दों में पेश करें और तस्वीर का नाम कम से कम बदल दें |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो हमें यह ध्यान में रखना चाहिए की क्या जो डिजाईन या प्लेटफोर्म चुना है जैसे ब्लॉगर या वर्डप्रेस या द्रुपल वो सर्च इंजन पे कितनी पकड़ रखता है ?
मैंने यहाँ लोगों में जागरूकता लाने के लिए सबसे सस्ता प्लेटफोर्म ब्लॉगर बताया जिस से एक बार लोग जागरूक हो के इसकी अहमियत को समझ सकें लेकिन ब्लागस्पाट उनके लिए उचित प्लेटफोर्म नहीं जिन्हें तकनीकी जानकारी नहीं क्यूँ की सर्च इंजन की पकड़ सबसे मंहगे प्लेटफोर्म वर्डप्रेस पे अधिक हुआ करती है जिसे ब्लॉगर में पैदा करने के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है |
सारांश : न्यूज़ पोर्टल में पहचान मत छुपायें , प्लेटफोर्म सर्च इंजन में पकड़ देख के चुनें , ओरिजिनल खबर ही डालें ,कॉपी पेस्ट से बचें क्यूँ की यह वेबपोर्टल का ख़ुदकुशी करने जैसा है और अंत में बिना तकनिकी जानकारी के न्यूज़ पोर्टल का जीवन कम होता है |
लेखक एस एम् मासूम
नोट : अगला लेख डोमेन बुक करने में किन बातों का ध्यान रखें और अंतरजाल के जाल में कैसे पहचान बनाएं ?
यहाँ के पत्रकार न्यूज़ पोर्टल की ताक़त को तो समझ सके और इतना समझ गए की हर दिन एक नया न्यूज़ पोर्टल देखने को मिल रहा है क्यूँ की सभी को लगता है की उसका न्यूज़ पोर्टल उसकी पहचान बन रहा है | लेकिन हर दिन कुकुरमुत्ते की तरह बनते यह न्यूज़ पोर्टल बनाने वाले यह भूल जाते हैं की आज जिस पोर्टल को वो अपनी पहचान समझ रहे हैं उसे वो कायम रख भी पायेंगे या कुछ दिनों में उनकी यह पहचान प्रतिस्पर्धा की दौड़ में खो जायगी |
यह तय करने के लिए की आप दौड़ में टिके रहेंगे आपको न्यूज़ या वेब पोर्टल बनाने के पहले थोड़ी तकनीकी जानकारी आवश्यक है | आज कुछ इस वेबपोर्टल की बारीकियों पे बात करेंगे |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे पहले तो यह आपकी पहचान बनती है या आप कह सकते हैं की यह एक विसिटिंग कार्ड की तरह है जिसे आप जिसको देंगे या बतायेंगे वही जानेगा |
इसलिए
कोई भी न्यूज़ या वेब पोर्टल बनाते समय अपनी पहचान को न छुपायें वरना पाठक बार बार नहीं आयगा क्यूंकि आप ने अपनी पहचान छुपा के पाठक की विश्वसनीयता खो दी होगी |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो आपके पास एक सबसे बड़ी चुनौती होती है की इसे पाठको तक कैसे पहुंचाएं लेकिन आप यह भूल जाते हैं की आपकी बड़ी चुनौती यह है की आप एक बार आये पाठक को दुबारा कैसे बुलाएं|
src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
इसके लिए आपको न्यूज़ पोर्टल बनाते समय अंतरजाल के मिज़ाज को समझना होगा | फेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया की सहायता से आप अपने पोर्टल पे एक बार तो लोगों को ले आने में सफल हैं लेकिन यदि आपके पोर्टल पे ऐसी कोई पोस्ट नहीं जो पाठको की पसंद बने तो अगली बार वो सोशल मीडिया पे लिंक देख के भी आपके पोर्टल पे नहीं आयगा |
दुसरे आपको अपने वेबपोर्टल को सर्च इंजन पे उचित स्थान दिलवाने की तकनीकी का ज्ञान हासिल करना होगा | कैसे टाइटल डालें ? कैसे टैग लगायें ? सर्च इंजन की नाम को या शब्द को कितना पकड़ेगा इत्यादि की जानकारी रखनी होगी | आपको यह भी पता होना चाहिए की किस पाठक तक आपको अपनी वेबसाईट पहुंचानी है |
आज कल नए नए न्यूज़ पोर्टल जौनपुर में हर दिन खुल रहे हैं जो शायद मेरी द्वारा पैदा की गयी जागरूकता का नतीजा है लेकिन जितने भी न्यूज़ पोर्टल बने हैं सबमे एक टाइटल और एक जैसी खबरें पड़ती है | न शब् बदले ना वाक्य ना तस्वीर और ना ही टाइटल |
ऐसे में सर्च इंजन जिसने सबसे पहले डाली खबर उसे तो गिनेगा और सर्च पे उचित स्थान देगा लेकिन अन्य को वो नुकसान पहुंचेगा और किसी भी सर्च के बहार होगी उनकी न्यूज़ पोर्टल और अगर कोई पोर्टल सर्च के बहार एक बार हो गया तो समझ लें उनका अंत हो गया और पुनर्जीवन देने में वर्षों लग सकते हैं |
इसलिए न्यूज़ डालें एक ही लेकिन उसका टाइटल बदल दें न्यूज़ को अपने शब्दों में पेश करें और तस्वीर का नाम कम से कम बदल दें |
जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो हमें यह ध्यान में रखना चाहिए की क्या जो डिजाईन या प्लेटफोर्म चुना है जैसे ब्लॉगर या वर्डप्रेस या द्रुपल वो सर्च इंजन पे कितनी पकड़ रखता है ?
मैंने यहाँ लोगों में जागरूकता लाने के लिए सबसे सस्ता प्लेटफोर्म ब्लॉगर बताया जिस से एक बार लोग जागरूक हो के इसकी अहमियत को समझ सकें लेकिन ब्लागस्पाट उनके लिए उचित प्लेटफोर्म नहीं जिन्हें तकनीकी जानकारी नहीं क्यूँ की सर्च इंजन की पकड़ सबसे मंहगे प्लेटफोर्म वर्डप्रेस पे अधिक हुआ करती है जिसे ब्लॉगर में पैदा करने के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है |
सारांश : न्यूज़ पोर्टल में पहचान मत छुपायें , प्लेटफोर्म सर्च इंजन में पकड़ देख के चुनें , ओरिजिनल खबर ही डालें ,कॉपी पेस्ट से बचें क्यूँ की यह वेबपोर्टल का ख़ुदकुशी करने जैसा है और अंत में बिना तकनिकी जानकारी के न्यूज़ पोर्टल का जीवन कम होता है |
लेखक एस एम् मासूम
नोट : अगला लेख डोमेन बुक करने में किन बातों का ध्यान रखें और अंतरजाल के जाल में कैसे पहचान बनाएं ?
Founder and Chairman S.M.Masoom |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
सच्ची सलाह दी आपने।
जवाब देंहटाएंन्यूज़ वेब पोर्टल की हर जगह भरमार है।