मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की सुविधा तीन जुलाई से देश भर में लागू हो गई| इससे पहले यह केवल राज्यों तक ही सीमित था. इस नई शुरुआत का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आप देश के किसी भी कोने में जाएं, अपना नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी| एयरटेल, वोडाफोन, आरकॉम समेत बीएसएनएल और एमटीएनएल ने यह पहल शुरू कर दी है|
अगर आप दिल्ली से पटना या फिर लखनऊ या किसी और जगह शिफ्ट होते हैं तो सबसे पहले आपको वहां के सर्कल वाला नंबर लेना पड़ता है| यानी पुराना नंबर बदलना पड़ता है. नया नंबर लेने के बाद सबसे बड़ा सिरदर्द आपने मित्रों या रिश्तेदारों को उसे बताने का होता था| लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी. आप चाहें तो एक ही नंबर पूरे देश में कहीं भी शिफ्ट होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
कैसे करा सकते हैं MNP?
1) अपने मैसेज बॉक्स में 10 अंकों का नंबर और PORT लिखकर उसे यूनिक नंबर 1900 पर SMS करें|
2) मैसेज भेजने के कुछ देर बाद यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) प्राप्त होगा|
3) इस कोड को एक एमएनपी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी पसंदीदा सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट पर फोटो और एड्रेस प्रूफ के साथ जमा कराना होगा|
4)प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नया सिम उपभोक्ता को मिलेगा लेकिन नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके लिए आपके खाते से 19 रूपये कट जाएंगे|
5)अगर आप पोस्ट पेड ग्राहक हैं तो पिछले बिल और उसके भुगतान की कॉपी भी आपको नए सर्विस प्रोवाइडर के पास जमा करानी हो|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम