जौनपुर। जौनपुर को दोहरा मुक्त बनाने की पहल भारतीय युवा कांग्रेस ने शुरू कर दी है जिसके क्रम में युवा कांग्रेस का एक दल प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी से मिलकर शिकायत किया कि जौनपुर पूरे हिन्दुस्तान में कहीं न पाये जाने वाले दोहरा से पीडि़त है। जिले से दोहरे का निर्यात आस-पास के अन्य जिलों में भी किया जाता है। खाने वाले युवाओं के मुख से यह भी सुनने को मिलता है कि इसमें इतनी मादकता होती है कि एक बार जो खा लेता है, इसका आदी हो जाता है। प्रदेश में सबसे अधिक मुंह के कैंसर के रोगियो की संख्या जौनपुर जिले से सम्बन्धित है। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल युवा नेता विकास तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस ने जिले भर में जागरूकता अभियान चलाकर दोहरे पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग किया है। रविवार को युवा कांग्रेसियों की एक टोली प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में मुफ्तीगंज, बेलाव, देवकली, नई बाजार, केराकत में सम्पर्क कर दोहरा मुक्त जौनपुर सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया। उक्त अभियान में अनिल सोनकर, श्रीनिवास दूबे, आजाद कुरैशी, रियाज अहमद, खुर्शीद अनवर, दीपक साहू, राहुल प्रजापति, नीरज पाठक, राहुल सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
रविवार, 5 जुलाई 2015
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बिल्कुल बंद कर देना चाहिए दोहरा और दोहरा ही क्यू उसके तमाम गुटका उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगनी चाहिए। माउथ कैंसर और अल्सर के रोगी सबसे ज्यादा जौनपुर में ही है।
जवाब देंहटाएंये सब खाना क्या जरूरी है सारी कमियाँ हममें है और इल्जाम⁄दोष दूसरों पर लगाते है सरकार कुछ नहीं कर रही। हम खुद नही चाहते कि ये बन्द हो तो सरकार के चाहने से क्या होगा।